मैं खरा बोलता हूँ,
यही थी राय सबों की मेरे बारे में
कड़वा न कह बस खरा कह
अपने कहे को मृदु बनाते थे लोग,
खरा न सह पाने के कारण
दूरी बनाते थे मुझसे लोग,
क्या करता मैं?
मिठास कहाँ से लाता
जब मीठे बोलों के लिए था खुद ही था तरसा
मीठे बोलों में छुपे आकंठ गरल
से बचने को तड़पा
नमक ही था भरा, बोली में
नमक, जो था मेरे पसीने की कमाई
मुझे घर बैठा के किसी ने रोटी न थी खिलाई
वही सूखे पसीने की धार
है मेरी जुबां पे उग आई
अब नमक को चाशनी में कैसे घोलूँ
बताओ भला, मैं सच कैसे बोलूँ?
सोमवार, 18 सितंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
काश
जाने कैसे लोग होते हैं जिन्हें कोई regret कोई पछतावा नहीं होता। इतना सही कोई कैसे हो सकता है कि कुछ गलत न हुआ हो कभी भी उसकी जिंदगी में। अब...
-
एक बार माता-पिता बन जाने के बाद आप कोई भी चीज अपने लिए नहीं लेते | सब कुछ बच्चों के लिए ही लिया जाता है | ऐसे ही एक दिन हमारे यहाँ क...
-
एक बार भगवान जी के दरबार में सारे मौसम बारिश के खिलाफ नालिश ले के पहुंचे | उन सब का नेता गर्मीं का मौसम ही था और ये होना स्वाभावि...
-
चांद मुझे तुम सा लगता है, तुम सा ही लुभावना, अपनी ही कलाओं में खोया, तुम्हारी मनःस्थिति सा कभी रस बरसाता तो कभी तरसाता कभी चांदनी से सराब...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें